राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : जोधपुर के विनेश की हैंडराइटिंग स्टाइल सबसे जुदा, लिखते देख आप भी रह जाएंगे दंग - लिखने का अंदाज

जोधपुर में कक्षा 9 के छात्र के लिखने का अंदाज सबसे अलग है. यहां कई लोग दोनों हाथों से लिख सकते है, तो कुछ लोग स्पीड से लिखने में माहिर होते है. वहीं जोधपुर के छात्र विनेश की हैंडराइटिंग का स्टाइल और लोगों से काफी जुदा है.

Different style of handwriting, Jodhpur news
जोधपुर के छात्र का लिखने का अलग अंदाज

By

Published : Feb 18, 2020, 2:44 PM IST

जोधपुर.आमतौर पर लोगों हैंडराइटिंग से उनकी शख्सियत का पता चलता है और लिखने की अलग-अलग कला से भी शख्सियत चर्चा में आती है. कोई दोनों हाथों से लिखते हैं, तो कोई लेफ्टहैंडी होता है. कुछ लोग उल्टा लिखने में माहिर होते हैं तो कुछ लोग तेज गति से लिखने में भी माहिर होते हैं. जो अक्सर चर्चा में आ जाते है, लेकिन जोधपुर में कक्षा नौ के छात्र विनेश के लिखने का अंदाज काफी अलग है, जो कम ही देखने को मिलता है.

जोधपुर के छात्र का लिखने का अलग अंदाज

पढ़े:कमाल का सरकारी स्कूल: शिक्षक दंपति का नवाचार बच्चों को आया रास, खेल-खेल में पढ़ाई और खुद का बैंक भी

छात्र विनेश को लिखता देखने पर लगेगा कि वो किसी पन्ने पर नीचे की ओर से लिख रहे है, क्योंकि आम तौर पर लाइन की शुरुआत पर ही पेन नजर आता है और लोग सीधा लिखते है, लेकिन विनेश पेन को अलग अंदाज में पकड़ते है, जिसे लिखता देख हर कोई अचरज जताता है.

पढ़े:SPECIAL : शेरपुर के इस सरकारी स्कूल ने पेश की मिसाल...

विनेश का कहना है इस तरह से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और अब्राहम लिंकन लिखते थे, ऐसा उसे कुछ लोगों ने उन्हें बताया. विनेश का कहना है कि शुरुआती दौर में जब ऐसे ही पेंसिल पकड़ी थी तो आदत पड़ गई, बड़ी क्लास में आने पर साथी स्टूडेंट भी कहते थे, ऐसे क्यों लिखते हो. यहां की टीचर ने घर पर भी शिकायत कर दी, लेकिन विनेश ने बताया कि पिता ने कहा कि जैसा लिखना चाहते हो वैसे लिखो. उन्होंने कभी दबाव नहीं बनाया की अपनी इस स्टाइल को बदलो. आज विनेश अपनी इस लिखने की स्टाइल से स्कूल में चर्चा में रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details