जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के चलते भारत की सरकारी तेल कंपनियां एचपीसीएल और बीपीसीएल की ओर से अपने डीलरों की सप्लाई रोकने का सिलसिला लगातार जारी है. जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के इन कंपनियों के पंप बंद होने के कगार (Diesel Crisis in Jodhpur) पर है. इसके चलते सप्लाई होते ही पंप खाली हो रहे हैं. आलम यह है कि बुवाई की तैयारी (Diesel crisis in sowing season) कर रहे किसानों को अब डीजल के लिए जोधपुर आना पड़ रहा है. हालांकि शहरी क्षेत्र में अभी आपूर्ति हो रही है जिसके चलते पता नहीं चल रहा है.
जोधपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह रूदिया का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से डिपो से सप्लाई की परेशानी आ रही है. 40 फीसदी तक सप्लाई बाधित हो रही है. कई पंप सूख चुके हैं. कंपनियों से संपर्क करने पर कहा जा रहा है जो मिल रहा है उससे काम चलाइए. 20 रुपए लीटर तक का कंपनियां घाटा बता रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ने और स्टॉक की परेशानी के चलते ऐसे हालात बने हैं. कंपनियों के परचेजिंग सिस्टम में चूक होने से स्टॉक कम हो रहा है.