जोधपुर. गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश वर्ष के तहत सोमवार को जोधपुर के पूर्व महाराजा गजे सिंह की मौजूदगी में धर्म संसद का आयोजन किया गया. इस दौरान धर्म संसद में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने भाग लिया.
जोधपुर में धर्म संसद का आयोजन कार्यक्रम में सभी ने गुरु नानक देव जी की शिक्षा की पालना करने और उस पर चलने का आह्वान किया. वहीं, इस मौके पर मौलाना अबुल कलाम यूनिवर्सिटी जोधपुर के वाइस चांसलर प्रोफेसर अख्तरुल वासे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कि 72 साल पहले जो लोग जुदा हो गए थे उन्हें गुरु नानक देव जी ने फिर जोड़ दिया है.
पढ़ें. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे जयपुर, महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों से कर सकते हैं मुलाकात
उन्होंने कहा कि विभाजन के चलते करतारपुर अलग हो गया था लेकिन अब करतारपुर कॉरिडोर बनने से लोगों को आपस में जोड़ने का काम किया गया है. उन्होंने इसका श्रेय गुरु नानक देव को दिया है. प्रोफेसर वासे ने कहा कि यह समय भी लोगों को जोड़ने का है, जिससे कि सब साथ मिलजुल कर रहें.इस दौरान धर्म संसद में रामसनेही समाज, कबीरपंथी, जैन धर्म, मुस्लिम धर्म और सिक्ख समुदाय सहित अन्य धर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
बता दें कि जोधपुर के गांधी मैदान में गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार से कार्यक्रम शुरू हुए थे, जिसका समापन मंगलवार को होगा. मंगलवार को इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी जोधपुर आना प्रस्तावित है.