जोधपुर. सूर्य नगरी में मंगलवार को दिवाली के 15 दिन बाद देव दिवाली की धूम रही. शहर के गली-मोहल्लों में घरों में दीपक लगाया गए. साथ ही आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर शहर के प्रमुख जलाशयों पर दीपदान के भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में जलाशयों पर दीपक लगाए गए. साथ ही मंगलवार को शहर के प्रमुख मंदिरों में ठाकुरजी की झांकियां सजाई गई और अन्नकूट का भी आयोजन किया गया.
बता दें कि इस अवसर पर विशेष रूप से दीपदान का महत्व होता है. इसके तहत शहर की तापी बावड़ी जिसके 400 वर्ष पूरे हो रहे है वहां पर विशेष दीपदान किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए. पदमगढ़ जल संरक्षण एवं संवर्धन परिषद की ओर से पदम सागर और रानी सागर जलाशय में दीपदान किया गया. साथ ही शहर के अन्य जलाशयों पर भी दीपदान किया गया. वहीं झालारों और अन्य बावड़ियों में हुए दीपदान से वह रोशनी से दमक रहे थे.