राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में देव दिवाली की रही धूम, दीपदान की रोशनी से रौशन हुए जलाशय - जोधपुर में दीपदान किया

जोधपुर में मंगलवार को दिवाली के 15 दिन बाद गली-मोहल्लों, घरों में दीपक लगा कर देव दिवाली मनायी गया. इस मौके पर शहर के प्रमुख जलाशयों पर दीपदान के भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हजारों की संख्या में जलाशयों पर दीपक लगाए गए.

Jodhpur news, जोधपुर में दीपदान महोत्सव, जोधपुर में देव दिवाली

By

Published : Nov 13, 2019, 4:58 AM IST

जोधपुर. सूर्य नगरी में मंगलवार को दिवाली के 15 दिन बाद देव दिवाली की धूम रही. शहर के गली-मोहल्लों में घरों में दीपक लगाया गए. साथ ही आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर शहर के प्रमुख जलाशयों पर दीपदान के भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में जलाशयों पर दीपक लगाए गए. साथ ही मंगलवार को शहर के प्रमुख मंदिरों में ठाकुरजी की झांकियां सजाई गई और अन्नकूट का भी आयोजन किया गया.

दीपदान की रोशनी से दमके जलाशय

बता दें कि इस अवसर पर विशेष रूप से दीपदान का महत्व होता है. इसके तहत शहर की तापी बावड़ी जिसके 400 वर्ष पूरे हो रहे है वहां पर विशेष दीपदान किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए. पदमगढ़ जल संरक्षण एवं संवर्धन परिषद की ओर से पदम सागर और रानी सागर जलाशय में दीपदान किया गया. साथ ही शहर के अन्य जलाशयों पर भी दीपदान किया गया. वहीं झालारों और अन्य बावड़ियों में हुए दीपदान से वह रोशनी से दमक रहे थे.

पढ़ेंः लापरवाहीः महिला को गलत दवा देने से गर्भ में पल रहे शिशु की मौत

इसके अलावा शहर में देव दिवाली के मौके पर तुलसी विवाह की भी धूम रही. शहर के प्रमुख क्षेत्रों में तुलसी विवाह भी करवाए गए. दीपदान करने के लिए सज धज कर आई महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में दीपक जलाशयों में सजाए. साथ ही शहर में होने वाले दीपदान में स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा क्षेत्रवासी भी अपने घरों से दीपक लाकर वहां लगाते हैं. वहीं इस मौके पर जल सरक्षण का भी संकल्प लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details