जोधपुर.भारत और फ्रांस के बीच 5 दिवसीय 'डेजर्ट नाईट- 21' युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है. इसके लिए फ्रांस की वायु सेना के राफेल बुधवार दोपहर बाद अफ्रीकी देश जिबूती में तैनात फ्रांसीसी बेड़े से उड़कर जोधपुर पहुंचे. भारत-फ्रांस के बीच युद्धाभ्यास का आज दूसरा दिन है, जहां दोनों देशों के राफेल आसमान में गरजेंगे.
जोधपुर एयर बेस पर उतरे फ्रांस के चार राफेल गुरुवार को भारतीय राफेल के साथ पश्चिमी सीमा तक जाएंगे. भारत-फ्रांस के बीच युद्धाभ्यास का आज दूसरा दिन है, जहां दोनों देशों के राफेल आसमान में गरजेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे पोखरण फायरिंग और चांधन फायरिंग रेंज में निशाने साध सकते हैं. जोधपुर एयर बेस पर उतरे फ्रांस के चार राफेल गुरुवार को भारतीय राफेल के साथ पश्चिमी सीमा तक जाएंगे. इस दौरान वे पोखरण फायरिंग और चांधन फायरिंग रेंज में निशाने साध सकते हैं.