राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम बदलने के साथ अगर चीन आक्रामक होता है तो हम भी पूरी तरह तैयार हैं: वायुसेना प्रमुख - Jodhpur news

डेजर्ट नाइट-21 के औपचारिक समापन के दौरान भारतीय वायुसेना के प्रमुख राकेश सिंह भदौरिया ने कहा कि मौसम बदलने के साथ अगर चीन आक्रामक होता है तो हम भी पूरी तरह तैयार हैं. वहीं, फ्रांस के राजदूत इमानुअल लेनन ने कहा कि फ्रांस हमेशा भारत के साथ खड़ा है.

Desert Night-21 Latest News,  Air Chief Marshal Rakesh Singh Bhadoria
भारतीय वायुसेना के प्रमुख राकेश सिंह भदौरिया

By

Published : Jan 23, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 7:30 PM IST

जोधपुर. भारत और फ्रांस के बीच चल रहे युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 के औपचारिक समापन पर शनिवार को भारतीय वायुसेना के प्रमुख राकेश सिंह भदौरिया जोधपुर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आने वाले समय में चीन आक्रामक होता है तो हम भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारी भी तैयारी पूरी है.

फ्रांस के राजदूत के साथ मीडिया से बात करते हुए एयर चीफ मार्शल आरके सिंह भदौरिया ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच युद्धाभ्यास में दोनों ओर से लड़ाकू विमानों ने भाग लिया. यह युद्धाभ्यास छोटा था, लेकिन बहुत कुछ सीखने के लिए था. दोनों ओर से कम समय में भी इसे बहुत उंचाई तक ले जाया गया.

'संयुक्त युद्धाभ्यास किसी के विरूद्ध नहीं होता है'

'संयुक्त युद्धाभ्यास किसी के विरूद्ध नहीं होता है'

भदौरिया ने कहा कि संयुक्त युद्धाभ्यास किसी के विरूद्ध नहीं होता है. हम अपने सभी बॉर्डर पर इस तरह के अभ्यास करते रहते हैं. राफेल इंडक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में 8 राफेल हमारे पास है. इस महीने के अंत तक 3 और राफाल भारत आ जाएगी. हमारे पायलट की फ्रांस में ट्रेनिंग चल रही है. भारत में हम अलग-अलग बैच बना कर ट्रेनिंग करवा रहे हैं.

पढ़ें-डेजर्ट नाइट-21: युद्धाभ्यास के अनुभवों को भारत और फ्रांस के पायलटों ने ईटीवी भारत के साथ किया साझा

फ्रांस से और खरीद के सवाल पर आरके भदौरिया ने कहा कि खास तौर से आकाश में ही ईंधन भरने वाले रिफ्यूलर पर हमारी निगाहें हैं. इसके अलावा अन्य विकल्प पर भी नजर है. चीन लड़ाकू विमानों की 6वीं पीढ़ी पर काम कर रहा है और हम अभी 5वीं पीढ़ी तक नहीं पहुंचे हैं, इस सवाल के जवाब में भदौरिया ने कहा कि हमारे मिग-21 को उन्नत किया जा रहा है.

'5वीं पीढ़ी के लिए DRDO में काम हो रहा है'

भदौरिया ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी के लिए डीआरडीओ से काम हो रहा है. हमारी पांचवीं पीढ़ी विकसित हो रही है और हमारा प्रयास है कि पांचवीं पीढ़ी में ही मौजूदा कई नए फिचर जोड़े जाएं. उन्होंने बताया कि राफेल का इंडक्शन का काम चल रहा है, जो जल्द ही पूरा होगा. उन्होंने कहा कि हथियार और सेंसर पर भी काम चल रहा है.

जोधपुर में स्वाइड्रन कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब हमारे पास इंडेक्शन पूरा होगा तो यहां भी तैनात होंगे. राफेल की खरीद और होगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी प्रक्रिया चल रही है. उसमें राफेल भी एक कंटेट है क्योंकि अगर एक जैसे ही विमान और होते हैं तो उसके अपने अलग फायदे हैं.

फ्रांस हमेशा भारत के साथ खड़ा है: लेनन

फ्रांस के राजदूत इमानुअल लेनन ने कहा कि फ्रांस हमेशा भारत के साथ खड़ा है. 1998 में पोकरण में परमाणु विस्फोट करने पर पूरी दुनिया खिलाफ थी, लेकिन हम साथ थे और हम आज भी साथ हैं. उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी के साथ जो भी विषय है, हम भारत के साथ हैं.

Last Updated : Jan 23, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details