राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन को तमाशा बना दिया है मोदी सरकार ने - प्रभारी मंत्री - politics on vaccine

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकारों के बीच लगातार खींचतान हो रही है. शुक्रवार को राज्य विधानसभा में उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि पूरे देश की भावना है कि सभी लोगों का टीकाकरण मुफ्त हो और ये जिम्मेदारी केंद्र सरकार उठाए. लेकिन केंद्र सरकार ने अलग अलग उम्र की सीमा के साथ-साथ राज्य और केंद्र की खरीद की राशि अलग-अलग बनाने से देश में वैक्सीनेशन एक तमाशा बन गया है.

Deputy Chief Whip Mahendra Chaudhary, politics on vaccine
उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने वैक्सीनेशन को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

By

Published : Jun 4, 2021, 6:28 PM IST

जोधपुर. केंद्र और राज्य के बीच वैक्सीनेशन को लेकर चल रही खींचतान को कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सार्वजनिक कर रही है. इसके तहत शुक्रवार को आलाकमान और प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के निर्देश पर जोधपुर में प्रभारी मंत्री और राज्य विधानसभा में उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने वैक्सीनेशन को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरे देश की भावना है कि सभी लोगों का टीकाकरण मुफ्त हो और ये जिम्मेदारी केंद्र सरकार उठाए. लेकिन केंद्र सरकार ने अलग अलग उम्र की सीमा के साथ-साथ राज्य और केंद्र की खरीद की राशि अलग-अलग बनाने से देश में वैक्सीनेशन एक तमाशा बन गया है.

पढ़ें-बीकानेर: हेरोइन तस्करी मामले में 2 गिरफ्तार, जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी

चौधरी ने कहा कि हम प्रदेश में लगातार वैक्सीन उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रहे हैं. चौधरी ने बताया कि जोधपुर में कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे है. इसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर भी फीड बैक लिया है. इस मौके पर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे समय प्रदेश की जनता को कोरोना से मुक्ती दिलाने के प्रयास में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details