जोधपुर. केंद्र और राज्य के बीच वैक्सीनेशन को लेकर चल रही खींचतान को कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सार्वजनिक कर रही है. इसके तहत शुक्रवार को आलाकमान और प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व के निर्देश पर जोधपुर में प्रभारी मंत्री और राज्य विधानसभा में उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरे देश की भावना है कि सभी लोगों का टीकाकरण मुफ्त हो और ये जिम्मेदारी केंद्र सरकार उठाए. लेकिन केंद्र सरकार ने अलग अलग उम्र की सीमा के साथ-साथ राज्य और केंद्र की खरीद की राशि अलग-अलग बनाने से देश में वैक्सीनेशन एक तमाशा बन गया है.