राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: जिला कलेक्ट्रेट के बाहर व्यापारियों का प्रदर्शन, कहा- शहर में तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव करने वालों पर हो जल्द कार्रवाई - नागरिक संशोधन बिल

जोधपुर में शनिवार को कई संगठनों की ओर से जिला कलेक्टर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही शुक्रवार को नागरिक संशोधन बिल लागू नहीं करने के विरोध प्रदर्शन में हुए शहर में तोड़फोड़ और पुलिस पर पथराव करने वाले युवकों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
Jodhpur news, जोधपुर की खबर

By

Published : Dec 21, 2019, 11:29 PM IST

जोधपुर.जिले में शुक्रवार को नागरिक संशोधन बिल लागू नहीं करने के विरोध प्रदर्शन में कई तोड़फोड़ और पथराव की घटना सामने आई. इसके बाद से कई अलग-अलग संगठन इसके विरोध में सामने आ रहे है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को अलग-अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं और भीतरी शहर के व्यपारियों की ओर से जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही जोधपुर शहर में तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव करने वाले युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन पर कार्रवाई करने को लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

जिला कलेक्ट्रेट के बाहर व्यापारियों का प्रदर्शन

इस दौरान व्यापारियों ने जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने ज्ञापन के जरिए बताया कि रैली के लिए जिला कलेक्टर की ओर से परमिशन नहीं दी गई थी. उसके बावजूद भी उन्होंने रैली निकाली और जोधपुर शहर की सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया. इसके साथ ही भीतरी शहर में दुकानों में तोड़फोड़ और लूटमार की.

पढ़ें- जोधपुर में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

इसके साथ ही व्यापारी संघ ने जोधपुर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अगर शुक्रवार को जोधपुर पुलिस समय रहते शांति व्यवस्था नहीं बनाती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी. फिलहाल जोधपुर के भीतरी शहर के व्यापारियों और अलग-अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं की ओर से ज्ञापन के जरिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details