जोधपुर.जिले में शुक्रवार को नागरिक संशोधन बिल लागू नहीं करने के विरोध प्रदर्शन में कई तोड़फोड़ और पथराव की घटना सामने आई. इसके बाद से कई अलग-अलग संगठन इसके विरोध में सामने आ रहे है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को अलग-अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं और भीतरी शहर के व्यपारियों की ओर से जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया. साथ ही जोधपुर शहर में तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव करने वाले युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन पर कार्रवाई करने को लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान व्यापारियों ने जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने ज्ञापन के जरिए बताया कि रैली के लिए जिला कलेक्टर की ओर से परमिशन नहीं दी गई थी. उसके बावजूद भी उन्होंने रैली निकाली और जोधपुर शहर की सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया. इसके साथ ही भीतरी शहर में दुकानों में तोड़फोड़ और लूटमार की.