राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: फ्रूट व्यापारियों का प्रदर्शन, मंडी प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप - demonstration of fruit traders

जोधपुर में फ्रूट व्यापारियों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों का आरोप है कि मंडी प्रशासन उन्हें खुले में दुकान नहीं लगाने दे रहा है. जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है. व्यापारियों ने इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और मंडी प्रशासन को लिखित में अपनी मांगें दी.

फ्रूट व्यापारियों का प्रदर्शन,  जोधपुर में फ्रूट व्यापारियों का प्रदर्शन,  जोधपुर में व्यापारियों का प्रदर्शन,  मंडी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन,  जोधपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज , jodhpur news,  rajasthan news
खुले में दुकान लगाने की मांग को लेकर फ्रूट व्यापारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 26, 2020, 7:38 PM IST

जोधपुर.शुक्रवार को भदवासिया में फ्रूट मंडी व्यापारियों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मंडी प्रशासन ने खुले में मंडी की सड़कों पर दुकान लगाने वाले सभी व्यापारियों को वहां से हटा दिया. जिसके बाद फ्रूट व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों ने खुले में दुकान लगाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा है.

फ्रूट व्यापारियों का प्रदर्शन

फ्रूट व्यापारियों का कहना है कि मंडी प्रशासन उन्हें दुकान नहीं लगाने दे रहा है. उनके कांटे भी उठा कर ले गए. होमगार्ड के जवान जहां पर होलसेल व्यापारी अपनी दुकान लगाते थे वहां पत्थर और कांटे रख रहे हैं. होलसेल व्यापारियों को उनकी जगह से हटाया जा रहा है. व्यापारियों ने इसके बाद जिला प्रशासन से मांग की है कि कृषि उपज मंडी प्रशासन की तरफ से की जा रही जबरदस्ती को बंद करवाया जाएं, ताकि व्यापारी अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सकें.

पढ़ें:कोरोना नहीं हुआ खत्म, लोग नहीं सुधरे तो आंकड़े यहीं नहीं रुकने वाले: चिकित्सा मंत्री

व्यापारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से ही उनका धंधा चौपट हो चुका है. अब बड़ी मुश्किल से जब व्यापार कर रहे थे तो मंडी प्रशासन जबरन उनको वहां से हटा जा रहा है. व्यापारी संगठन ने मांग की है कि उन्हें सुबह 6 बजे से 11 बजे तक मंडी में खुली जगहों पर अपना व्यापार करने की परमिशन दी जाए नहीं तो आने वाले समय में आंदोलन किया जाएगा.

व्यापारियों ने इस संबंध में जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा है और लिखित में अपनी मांगे मंडी प्रशासन को सौंपी है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद सरकार की तरफ से मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में भी कुछ गाइडलाइन बनाई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details