जोधपुर. बदमाश लवली कंडारा एनकाउंटर मामले (Lovely Kandara Encounter Case) में शनिवार को वाल्मीकि समाज और मृतक के परिजनों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है. इस दौरान समाज के लोगों ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मृतक के शरीर पर मिले टेटुइंग और बलेकिंनग मार्क्स के मद्देनजर एक्सपर्ट से दोबारा पैनल बनाकर जांच करवाने और सीबीआई जांच (cbi probe) की मांग की है.
परिजनों ने ज्ञापन में बताया कि 13 अक्टूबर 2021 को रातानाड़ा थानाधिकारी लीलाराम और अन्य पुलिसकर्मियों ने लवली की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फोरेंसिक रिपोर्ट मेडिकल ज्यूरिस्ट की ओर से दी गई रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए मामले की दोबारा जांच करवाने की मांग की है.