जोधपुर.राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने बुधवार को जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सरकार द्वारा शुक्रवार को मस्जिदों में आने वाले नमाजियों की समझाइश में बीएलओ की ड्यूटी निरस्त करने को लेकर मांग की गई.
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जोधपुर संभाग उपाध्यक्ष रूपा राम रलिया ने बताया कि हर शुक्रवार को मस्जिद में आने वाले नमाजियों की समझाइश हेतु बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है. ड्यूटी फलोदी बाप लोहावट बापिणी देचू को के समस्त बीएलओ को तहसीलदार द्वारा ड्यूटी दी गई है. इसलिए इनकी सेवाओं को निरस्त किया जाए.
क्योंकि शहर के अधिकतर सामाजिक संस्थान बंद हैं. मंदिर मस्जिद सभी को बंद रखने के आदेश किए हुए हैं, लेकिन फलोदी देचू लोहावट में बीएलओ को मस्जिद के बाहर नमाजियों को समझाइश हेतु लगाया गया है.