राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: डिलीवरी बॉय ने पार्सल कंपनी को लगाई 11 लाख की चपत, मामला दर्ज - Parcel Delibury Boy

जोधपुर के बासनी थाने में पार्सल डिलीबरी बॉय द्वारा लाखों की थगी का मामला सामने आया है. डिलीबरी बॉय पार्सलों को खोलकर उसमें नकली माल भरता था और उसे कंपनी में जमा करवा देता था. ऐसे में युवक ने कंपनी को 11 लाख से अधिक की चपत लगाई है. कंपनी मैनेजर ने अब बासनी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

Jodhpur news, Parcel Delibury Boy, Fraud in Jodhpur
पार्सल कंपनी के साथ ठगी

By

Published : Nov 4, 2020, 8:36 PM IST

जोधपुर.जोधपुर के बासनी पुलिस थाने में नामी कंपनियों के नाम से आने वाले पार्सलों को पुनः खोलकर नकली माल भरने और कंपनी में जमा करवाने का एक प्रकरण सामने आया है. जहां नकली माल देकर कंपनी को 11.14 लाख से ज्यादा की चपत एक डिलीवरी बॉय ने लगा दी. कंपनी मैनेजर ने अब बासनी थाने में केस दर्ज करवाया है. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.

दिल्ली के निजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत सोनवीर पुत्र अवधेश की तरफ से बासनी थाने में यह रिपोर्ट दी गई है. इसमें बताया कि उनकी कंपनी की तरफ से नामी ब्रांडों की कंपनियों के उत्पादों को पार्सल के माध्यम से भेजा जाता है. जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित गली नंबर 6 में कार्यरत एक डिलीवरी बॉय जालोर के अरणाय निवासी कमलेश कुमार पुत्र भगवान राम विश्रोई को लगाया हुआ था. वह शहर के महामंदिर स्थित बीजेएस क्षेत्र में माल सप्लाई के लिए जाता था. मगर पिछले 15 दिनों से कुछ ग्राहकों की शिकायतें मिल रही थी कि, उन्हें कंपनियों के ऑरिजनल उत्पाद नहीं मिल पा रहे हैं. प्रोडक्ट डुप्लीकेट मिल रहे हैं.

इस पर कंपनी की ओर से इस संबंध में जांच की गई. जांच के बाद पता लगा कि कंपनी में जो माल रिटर्न हो रहा है. उनमें से कई उत्पाद नकली मिले हैं. जबकि आगे नामी कंपनियों से सही माल भेजा जा रहा था.

ये पढ़ें:दूसरे दौर की वार्ता में भी नहीं बन पाई सहमति...आंदोलन जारी, नीरज के. पवन जयपुर रवाना

कंपनी के मैनेजर का आरोप है कि डिलीवरी बॉय कमलेश ने पिछले 15 दिनों में कंपनी को 11 लाख 14 हजार की चपत लगा दी है. इस पर अब बासनी थाने में धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने आरंभिक जांच में बताया कि आरोपी युवक कई घरों तक पहुंचता और कई बार फोन कर बता देता कि घर मालिक मौजूद नहीं है.

इस पर कंपनी पार्सल फिर से जमा करवाने को कहती है. इस बीच मौका लगने पर वह पार्सल खोल देता और ऑरिजनल माल निकाल कर नकली उत्पाद पार्सल में भरकर कंपनी में जमा करवा देता. फिलहाल बासनी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details