जोधपुर.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंच गए हैं. जोधपुर (Rajnath Singh Jodhpur Visit) पहुंचने पर उनका प्रदेशाध्यक्ष ने वायुसेना एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इस दौरान वायुसेना स्टेशन जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे. यहां से वो सालवां कला के लिए रवाना हो गए. जहां वो वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सालवां कलां में वीर दुर्गादास राठौड़ की 12 फीट उंची पंच धातु की मूर्ति स्थापित की गई है.
आयोजन समिति के सचिव जुगत सिंह करनोत ने बताया कि अमेरिका निवासी डॉ दलीप करण मुडी ने मूर्ति का निर्माण करवाया है. समारोह में (Veer Durgadas Rathore Jayanti) पूर्व नरेश गजसिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, पाली सांसद पीपी चौधरी, भोपालगढ विधायक पुखराज गर्ग शामिल होंगे. इसके अलावा दूधेश्वर मठ के गाजियाबाद के संत नारायण गिरी व तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी भी शामिल होंगे. दुर्गादास राठौड़ का पहला स्मारक जोधपुर की मूसरिया पहाड़ी पर बनाया गया था, जिसका अनावरण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 अक्टूबर 1998 को किया था.