राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनाथ सिंह पहुंचे जोधपुर, वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का करेंगे अनावरण - ETV Bharat Rajasthan news

13 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर पहुंच गए हैं. यहां वे सालवां कला में वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. एयरपोर्ट पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उनका स्वागत किया.

Rajnath Singh Jodhpur Visit
राजनाथ सिंह शनिवार को आएंगे जोधपुर

By

Published : Aug 12, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:53 AM IST

जोधपुर.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंच गए हैं. जोधपुर (Rajnath Singh Jodhpur Visit) पहुंचने पर उनका प्रदेशाध्यक्ष ने वायुसेना एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इस दौरान वायुसेना स्टेशन जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे. यहां से वो सालवां कला के लिए रवाना हो गए. जहां वो वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सालवां कलां में वीर दुर्गादास राठौड़ की 12 फीट उंची पंच धातु की मूर्ति स्थापित की गई है.

आयोजन समिति के सचिव जुगत सिंह करनोत ने बताया कि अमेरिका निवासी डॉ दलीप करण मुडी ने मूर्ति का निर्माण करवाया है. समारोह में (Veer Durgadas Rathore Jayanti) पूर्व नरेश गजसिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, पाली सांसद पीपी चौधरी, भोपालगढ विधायक पुखराज गर्ग शामिल होंगे. इसके अलावा दूधेश्वर मठ के गाजियाबाद के संत नारायण गिरी व तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी भी शामिल होंगे. दुर्गादास राठौड़ का पहला स्मारक जोधपुर की मूसरिया पहाड़ी पर बनाया गया था, जिसका अनावरण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 अक्टूबर 1998 को किया था.

राजनाथ सिंह पहुंचे जोधपुर

पढ़ें. Rajnath Rajasthan Visit : 26 जून को उदयपुर आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पन्नाधाय की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण

1638 में जन्मे थे दुर्गादास:वीर दुर्गादास राठौड़ का जन्म 13 अगस्त 1638 को सालवां कला में आसकरण के (Veer Durgadas Rathore statue in Jodhpur) घर हुआ था. उन्हें पिता की तरह ही जोधपुर के राजा राव जसवंत सिंह ने अपना विशेष सैन्य दर्जा दिया था. दुर्गादास राठौड़ ने ही जोधपुर को मुगलों से मुक्त करवाकर राव राजा जसवंतसिंह के पुत्र अजीतसिंह को गद्दी पर बैठाया था. दुर्गादास राठौड़ का निधन 1718 में उज्जेन के पास क्षिप्रा नदी के तट पर हुआ था.

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details