जोधपुर. कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल नूरलान येरमेकबायेव बुधवार से चार दिनों की भारत यात्रा पर आए हैं. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने बुधवार को जोधपुर और जैसलमेर का दौरा किया. रक्षा प्रतिष्ठानों के दौरे के लिए जैसलमेर केे बाद नई दिल्ली और आगरा की यात्रा का कार्यक्रम है.
येरमेकबायेव शुक्रवार को नयी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. दोनों मंत्रियों की पिछले साल पांच सितंबर को मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक के इतर मुलाकात हुई थी. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि येरमेकबायेव रक्षा मंत्री सिंह के आमंत्रण पर भारत आए हैं.
जनरल नूरलान ने जोधपुर में रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा किया किया जैसलमेर और जोधपुर के रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा
इससे पूर्व बुधवार को कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल नूरलान येरमेकबायेव और उनके साथ आए दल ने जोधपुर और जैसलमेर में रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा किया. उनके इस दौरे का मकसद दो देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है. इस दौरान जनरल नूरलान येरमेकबायेव ने दोनों देशों के वैश्विक आतंकवाद और शांति को लेकर एक साथ लड़ाई लड़ने की बात कही. इस दौरे में दक्षिण कमांड के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जेएस नैन ने दल के सदस्यों के साथ वार्ता की.
यह भी पढ़ें.सहाड़ा का रण : कांग्रेस सहानुभूति तो भाजपा एंटी इनकंबेंसी के भरोसे चुनाव मैदान में
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 'भारत और कजाकिस्तान एक विशेष साझेदारी रखते हैं जो विश्वास और आपसी समझ पर आधारित है. दोनों देश दुनिया में शांति और स्थिरता को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर एक साझा दृष्टिकोण साझा करते हैं.