जोधपुर. शहर के महामंदिर थाना अंतर्गत मदेरणा कॉलोनी में गुरुवार रात को हुई चाकूबाजी में घायल युवक की मथुरादास माथुर अस्पताल में देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद मृतक पिता की ओर से दी गई नामजद आरोपियों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने चारों आरोपियों और सहयोगी सहित 5 जनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार गुरुवार रात को मदेरणा कॉलोनी में आफताब उर्फ सोहेल का विक्की, आसिफ, शेरखान वह तौसीफ के साथ झगड़ा हुआ था इन सबके बीच कहासुनी शुरू हुई जो बाद में हाथापाई में बदल गई. यह बात इतनी आगे बढ़ गई कि लोगों ने सोहेल पर चाकू चला दिए. उसके पेट में चाकू लगा जिससे खून बहने लगा. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां रात को उसकी मौत हो गई.