जोधपुर. जिले के प्रतापनगर क्षेत्र स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले नशा छुड़वाने को लेकर मरीज को भर्ती करवाया गया था.
नशा मुक्ति केंद्र में मरीज की मौत जहां सोमवार देर रात मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के बाहर हंगामा किया साथ ही संस्थापक पर इलाज में लापरवाही करने के भी आरोप लगाए. गुस्साए परिजन जोधपुर के प्रताप नगर पुलिस थाने पहुंचे. जहां उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक के खिलाफ इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है.
पढ़ेंः जोधपुर: 'आशा' निभा रही हैं परिवार नियोजन में महत्वपूर्ण भूमिका
इस मामले में परिजनों का कहना है कि जब युवक को नशा छुड़वाने के लिए भर्ती करवाया गया था तब वह ठीक था. लेकिन जब युवक की तबीयत बिगड़ी तो नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक और अन्य लोगों ने इसकी सही तरीके से देखभाल नहीं की और ना ही अस्पताल लेकर गए. जिस वजह से युवक की मौत हो गई. साथ ही परिजनों ने बताया कि सोमवार देर रात अचानक मौत होने के बावजूद भी संस्थापक की तरफ से परिजनों को सूचना तक नहीं दी गई.
पढ़ेंः जोधपुर के भोपालगढ़ में NPC को बंद करें OPC को लागू करवाने की कर्मचारी नेता कर रहे हैं मांग
परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संस्थापक के खिलाफ जयपुर के प्रतापनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस की तरफ से मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा.