जोधपुर.कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-7 स्थित एक आवासीय परिसर की 5वी मंजिल की छत पर खेलने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक के अचानक नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गई. मृतक की मां ने साथी बालक पर धक्का देकर गिराने से मृत्यु का आरोप लगाकर कुड़ी भगतासनी थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है.
थाने के उपनिरीक्षक हिंगलाजदान के अनुसार मूलत: बांवरली हाल वृंदावन सोसायटी निवासी टोनीसिंह उर्फ त्रिलोकसिंह (12) पुत्र स्व. मदनसिंह इन्दा शनिवार को दोस्तों के साथ सोसायटी में 5वीं मंजिल की छत पर खेल रहा था. इस दौरान खेलते हुए वह फ्लैट के बीच बने ओपन स्पेस से सिर के बल नीचे आ गिरा.