राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sword Attack in Jodhpur : शराब दुकानदार पर तलवार से हमला, कोहनी से अलग हुआ हाथ - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के जोधपुर से हमले का खौफनाक मंजर सामने आया है. एक शराब दुकानदार पर Deadly Attack on Liquor Shopkeeper) कुछ लोगों ने तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें दुकानदार का हाथ कट गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Sword Attack in Jodhpur
शरदुकानदार पर तलवार से हमला

By

Published : Jun 24, 2022, 5:14 PM IST

जोधपुर.आपसी रंजिश में गुरुवार रात को एक शराब व्यापारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. व्यापारी उस समय अपनी दुकान के बाहर बैठा था. अचानक पांच-सात युवक हाथों में तलवारें, लाठियां लिए हुए आए और उस पर (Sword Attack in Jodhpur) हमला बोल दिया. युवक ने अपने आपको बचाने के प्रयास किए और वहां भागा, लेकिन हमलावारों ने उसे घेर कर ताबड़तोड़ वार किए.

इस दौरान तलावर के वार से युवक का हाथ कटकर अलग हो गया. लहूलुहान हालत में हमलावार उसे वहां छोड़कर भाग गए. जिसे बाद में अस्पताल पहुंचाया गया. प्रतापनगर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के Attackers Seen in CCTV Footage) सीसीटीवी फूटेज खंगाले.

पढ़ें :Jaipur Blackmailing Case: सोशल मीडिया पर की दोस्ती, ब्लॉक होने पर करने लगा ब्लैकमेल, मामला दर्ज

प्रतापनगर सदर थाना पुलिस ने बताया कि 5वीं रोड चौराहा से अपर चौपासनी रोड पर स्थित शराब के ठेके के बाहर दुकानदार सुरेंद्र चौधरी बैठा था. रात करीब 11 बजे अचानक मोटरसाइकिल पर सवार पांच-सात लोग हाथों में तलवारें लेकर आए और वहां बैठे सुरेंद्र पर हमला शुरू कर दिया. तलवार सुरेन्द्र के सिर पर लगी, जिससे खून बहने लग गया. एक तलवार से हाथ पर वार हुआ, जिससे हाथ वहीं पर ही लटक गया.

लहूलुहान होने पर उसे वहीं छोड़कर हमलावर फरार हो गए. आसपास के लोगों ने घायल सुरेन्द्र को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया. कुछ देर बाद प्रतापनगर सदर थाने से पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. कुछ देर में परिजन भी पहुंच गए. बताया जा रहा है कि मामला (Mutual Enmity in Jodhpur) आपसी रंजिश का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details