राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः युवक की हत्या कर फेंका शव, इलाके में फैली सनसनी - jodhpur crime news

जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं संभावना जताई जा रही है कि मृतक की हत्या लूट के इरादे से की गई है.

Dead body, जोधपुर न्यूज, jodhpur crime news, युवक की हत्या
लूणी थाना में एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

By

Published : Nov 27, 2019, 5:17 PM IST

जोधपुर.जिला पुलिस कमिश्नरेट के लुणी थाना के सतलाना गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर लुणी थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

लूणी थाना में एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

बुधवार सुबह लुणी पुलिस को सूचना मिली कि सतलाना गांव में सीसी सड़क के पास सुनसान झाड़ियां में एक युवक का खून से सना शव मिला है. शव की सूचना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की शिनाख्त दिनेश विश्नोई हाल निवासी के रूप में हुई है. मृतक टैक्सी चलाता था. संभावना जताई जा रही है कि किसी ने टैक्सी किराया पर लेकर लूट के इरादे से युवक की हत्या की है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग टैक्सी किराए पर लेकर गए थे. इसके बाद कोई सूचना नहीं मिली.

यह भी पढे़ं. आयकर विभाग ने जोधपुर के 2 अफसरों सहित 4 को 'घर' भेजा

फिलहाल, पुलिस द्वारा मृतक के शव को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, तब तक वे लोग मोर्चरी से शव को नहीं ले जाएंगे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details