राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर के डांगियावास में 2 युवकों की हत्या, अलग-अलग जगहों से शव बरामद - जोधपुर में डबल मर्डर

जोधपुर में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने की डीपीएस चौराहे के पास पुलिस को दो अलग-अलग शव बरामद हुए हैं. इस मामले की पुलिस जांच में जुट गई है.

Jodhpur news, dead body found, Jodhpur crime
जोधपुर के डीपीएस चौराहे के पास दो युवकों का मिला शव

By

Published : Nov 12, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 10:55 AM IST

जोधपुर. जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. देर रात जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में बनी फैक्ट्री सहित जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने की डीपीएस चौराहे के पास पुलिस को दो अलग-अलग शव बरामद हुए. जिस पर पुलिस ने देर रात इस पूरे मामले की जांच शुरू की, तो पता लगा कि दोनों युवकों के साथ जोधपुर के डांगियावास इलाके में मारपीट हुई थी.

बताया जा रहा है कि उनका अपहरण किया गया. जिसके पश्चात अज्ञात युवकों द्वारा दोनों की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों मृतक अवैध मादक पदार्थों के तस्कर बताए जा रहे हैं और बुधवार को दोनों मृतक सहित अज्ञात लोगों के बीच 20 किलो अफीम की बात को लेकर बहस भी हुई.

यह भी पढ़ें-सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच बनी सहमति, समाप्त हुआ आंदोलन

कई घंटों तक चर्चा में चली उसके बाद दोनों पक्षों में बात नहीं बनने पर एक पक्ष ने मारपीट करना शुरू कर दिया और दो युवकों को अपहरण कर ले गए. उसके पश्चात दोनों की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर गहनता से जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या करने वाले लोगों की तलाश में जुटी है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details