जोधपुर. जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. देर रात जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में बनी फैक्ट्री सहित जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने की डीपीएस चौराहे के पास पुलिस को दो अलग-अलग शव बरामद हुए. जिस पर पुलिस ने देर रात इस पूरे मामले की जांच शुरू की, तो पता लगा कि दोनों युवकों के साथ जोधपुर के डांगियावास इलाके में मारपीट हुई थी.
बताया जा रहा है कि उनका अपहरण किया गया. जिसके पश्चात अज्ञात युवकों द्वारा दोनों की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों मृतक अवैध मादक पदार्थों के तस्कर बताए जा रहे हैं और बुधवार को दोनों मृतक सहित अज्ञात लोगों के बीच 20 किलो अफीम की बात को लेकर बहस भी हुई.