जोधपुर.जिले के खांडाफलसा थाना अंतर्गत सुखानंद बगीची क्षेत्र में किराए पर रह रहे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जहां शव बंद मकान में पड़ा हुआ था. जिसका पता सबसे पहले मकान मालिक को चला जब वह किराएदार से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. जिसपर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. इसपर रविवार दोपहर को मकान मालिक घर पहुंचा तो वहां उसे दुर्गंध महसूस हुई. उसके बाद घर खोला तो अंदर किराएदार रामप्रकाश का शव पड़ा था.
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया है. एसीपी देरावर सिंह ने बताया कि मकान मालिक भोजराज के घर में नागौर जिले के जायल क्षेत्र निवासी राम प्रकाश सोलंकी (27) इस वर्ष जनवरी से किराए पर रह रहा था. उसने यह घर अपने साथी प्रेम कुमार के साथ रीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए लिया था और दोनों यहां पढ़ रहे थे.