राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: मोबाइल स्विच ऑफ आया तो मकान मालिक पहुंचा घर...बंद मकान में मिला किराएदार का शव - जोधपुर में बंद मकान में मिला युवक का शव

जोधपुर के खांडाफलसा थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहे एक युवक का शव बंद मकान में मिला है. इसपर पुलिस को इस मामले को लेकर सूचना दी गई. इसके बाद मृतक के शव को मोर्चरी में भेजवाया गया. फिलहाल मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

rajasthan latest news  jodhpur latest news
बंद मकान में मिला किराएदार का शव

By

Published : May 16, 2021, 8:09 PM IST

जोधपुर.जिले के खांडाफलसा थाना अंतर्गत सुखानंद बगीची क्षेत्र में किराए पर रह रहे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जहां शव बंद मकान में पड़ा हुआ था. जिसका पता सबसे पहले मकान मालिक को चला जब वह किराएदार से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. जिसपर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. इसपर रविवार दोपहर को मकान मालिक घर पहुंचा तो वहां उसे दुर्गंध महसूस हुई. उसके बाद घर खोला तो अंदर किराएदार रामप्रकाश का शव पड़ा था.

बंद मकान में मिला किराएदार का शव

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया है. एसीपी देरावर सिंह ने बताया कि मकान मालिक भोजराज के घर में नागौर जिले के जायल क्षेत्र निवासी राम प्रकाश सोलंकी (27) इस वर्ष जनवरी से किराए पर रह रहा था. उसने यह घर अपने साथी प्रेम कुमार के साथ रीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए लिया था और दोनों यहां पढ़ रहे थे.

पढ़ें:झालावाड़: सरकारी भूमि पर खनन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत, 2 घायल

जहां लॉकडाउन से पहले प्रेम कुमार अपने घर चला गया, लेकिन रामप्रकाश जोधपुर में ही रह रहा था. पिछले कुछ दिनों से वह घर से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक से उससे संपर्क करना शुरू किया. जिसपर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा तो मकान मालिक आजवा मौके पर पहुंचा तो अंदर शव मिला. पुलिस का कहना है कि मकान बंद था अंदर शव मिला है तो सभी तरह के एंगल को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी.

पुलिस ने शव मिलने के बाद आसपास के लोगों से भी पूछताछ की तो कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि चार-पांच दिन पहले उसे घर के बाहर खाते हुए देखा गया था. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, जो कि तीन-चार दिन पुराना लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details