राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : अस्पताल के बाथरूम में नशा करते समय युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Mathuradas Mathur Hospital

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की वेटिंग हॉल के बाथरूम में मंगलवार को एक युवक गिरा मिला. जिसके बाद बाथरूम में पड़े युवक को तुरंत ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जोधपुर में युवक की मौत,  मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर,  जोधपुर अस्पताल में शव,  jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  शास्त्री नगर थाना,  जोधपुर में शास्त्री नगर,  Mathuradas Mathur Hospital
युवक की मौत

By

Published : Jun 9, 2020, 2:04 PM IST

जोधपुर. शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल की सर्जिकल आईसीयू के पास बने वेटिंग हॉल के बाथरूम में मंगलवार देर रात एक युवक को गिरा हुआ देखकर मौके पर सनसनी फैल गई. जिसके बाद मेडिकल स्टाफ सहित अन्य लोगों द्वारा अस्पताल में बनी चौकी में इस संबंध में सूचना दी गई.

जोधपुर में युवक की मौत

बता दें कि बाथरूम में पड़े युवक को तुरंत ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक विक्की वाल्मीकि के शव को मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पढ़ेंःमौसेरी बहन की हत्या कर भाई ने की खुदकुशी...यूपी का रहने वाला है युवक

जानकारी के अनुसार विक्की के साथ उसका एक और दोस्त बाथरूम में स्मैक का नशा कर रहे थे. उस दौरान विक्की वाल्मीकि की मौत हुई. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में विक्की वाल्मीकि के साथ घूम रहे युवक को भी हिरासत में लिया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और कोरोना रिपोर्ट आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं, इस मामले पर अस्पताल के सुप्रिडेंट डॉक्टर एमके आसेरी ने बताया कि सर्जिकल आईसीयू के वेटिंग हॉल में बने शौचालय में युवक के होने की सूचना पर उसे इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके पश्चात अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस चौकी को इस संबंध में सूचना दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details