जोधपुर. कोरोना संक्रमण से बढ़ते हुए मरीजों का ग्राफ देखते हुए जोधपुर के नागौरी गेट थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से पूर्णतया कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, शुक्रवार को नागोरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में 7 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद से ही जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 तक पहुंच गई है.
नागोरी गेट थाना क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ देखते हुए डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने शुक्रवार को कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. साथ ही कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर घूम रहे लोगों के साथ सख्ती से भी बर्ताव किया गया.
जोधपुर में डीसीपी ने किया दौरा डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कर्फ्यू संबंधित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सामान इत्यादि की सप्लाई को लेकर काफी शिकायत आ रही है और पुलिस भी उन इलाकों में जाकर उनकी समस्या को प्रशासन तक पहुंचा रही है. साथ ही लोग घरों से बाहर नहीं निकले जिसको लेकर भी पुलिस की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
पढ़ें-जोधपुर: व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर CHC के लिए बनाई सेनेटाइजर मशीन
डीसीपी ने बताया कि इमरजेंसी जैसे हालात में जनता में पेशेंस नहीं है. उन्हें समझना चाहिए कि ऐसे हालातों में समान इत्यादि उनके घर तक पहुंचने में थोड़ा तो समय लगेगा, लेकिन जनता इस चीज को नहीं समझ पा रही है. फिर भी पुलिस की ओर से आम जनता से घरों में रहने की अपील की जा रही है और प्रशासन की मदद से कर्फ्यू संबंधित इलाकों में डोर टू डोर सप्लाई करवाई भी जा रही है.