राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कर्फ्यू संबंधित क्षेत्रों का डीसीपी ने लिया जायजा, महामंदिर थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में भी लगाया कर्फ्यू

डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने शनिवार को हाई रिस्क एरिया और कर्फ्यू वाले इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात पुलिस के अधिकारियों को लॉकडाउन व धारा 144 की सख्ती से पालना करवाने के लिए निर्देशित भी किया.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news, डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव
जोधपुर के खेतानाडी सहित पूरे इलाके में कर्फ्यू

By

Published : Apr 18, 2020, 5:53 PM IST

जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद संबंधित थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. वहीं शुक्रवार को जोधपुर के मंडोर रोड स्थित खेतानाडी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने खेतानाडी सहित पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया. साथ ही उसे हाई रिस्क एरिया घोषित कर दिया. इसके बाद से पुलिस ने भी इलाके में और अधिक सख्ती कर दी है.

जोधपुर के खेतानाडी सहित पूरे इलाके में कर्फ्यू

पुलिस ने खेतानाडी को हाई रिस्क एरिया में घोषित करने के बाद रास्ता बंद करने की कार्रवाई शुरू की. बता दें कि पुलिस ने बल्लियां लगाकर रास्ते को बंद कर दिया. साथ ही लोगों के आने जाने पर भी रोक लगा दी. यहां पर पुलिस के और आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं.

डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने शनिवार को हाई रिस्क एरिया और कर्फ्यू वाले इलाकों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मौके पर तैनात पुलिस के अधिकारियों को लॉकडाउन व धारा 144 की सख्ती से पालना करवाने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान डीसीपी ने नागोरी गेट मंडोर रोड खेतानाडी में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच भी की.

पढ़ेंःकोटा: यूपी के छात्रों के चेहरे पर दिखी वापस जाने की खुशी, सरकार को दिया धन्यवाद

डीसीपी ने बताया कि हाई रिस्क एरिया व कर्फ्यू वाले इलाकों में लोग घरों से बाहर नहीं निकले, इसके लिए उनसे लगातार अपील की जा रही है. साथ ही ड्रोन की मदद से निगरानी भी की जा रही है. इसके बावजूद इसकी अवेहलना करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी इस संबंध में करीब 60 मुकदमें दर्ज किए गए और आगे भी किए जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details