जोधपुर:रातानाड़ा थाने में रविवार रात को अपने परिवार के बच्चों को छुडाने पहुंची शेरगढ़ विधायक मीना कंवर और उनके पति के सोमवार रात को वायरल हुए वीडियो (Viral Video) प्रकरण की पुलिस जांच करवाएगी. जोधपुर पुलिस कश्मिनरेट के डीसीपी ईस्ट भूवन भूषण यादव ने एसीपी ईस्ट को जांच सौंपी है.
शेरगढ़ विधायक ने वायरल वीडियो का बताया सच यह जांच इसलिए करवाई जा रही है कि रविवार रात को विवाद के बाद डीसीपी ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया था. उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया था कि वीडियो डिलीट हो गया है. जिसके बाद ही विधायक (MLA) और उनके पति थाने से निकले.
ये भी पढ़ें-शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए शेरगढ़ एमएलए के परिवार के लड़के....छुड़ाने के लिए थाने पहुंची मीना कंवर, जमीन पर बैठकर दिया धरना
'महिला का अपमान'
एक आला अफसर की कही को नजरअंदाज किए जाने पर विधायक नाराज हैं. उन्होंने कहा कि ये एक महिला जनप्रतिनिधि का अपमान है. उन्होंने मांग की है कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने वीडियो में वही दिखाया जो उनको सही और हमें गलत साबित करता है.
पति ने बताई थाने की कहानी
विधायक के पति उम्मेद सिंह ने बताया कि उन्होंने और उनके परिवार ने पुलिस के हर आदेश का पालन किया था. देर रात थाने पहुंचे. बच्चों की गलती पूछी लेकिन पुलिसकर्मी ने कोई सुनवाई नहीं की और एकपक्षीय विडियो बना उसे वायरल कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके साथ बदसलूकी की गई.विधायक को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी. गालियां निकाली. हमारा वीडियो बनाया. आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी रामकेश व विक्रमसिंह सहित सभी नशे में थे. रात को डीसीपी से बात की तो उन्होंने हस्तक्षेप कर मामला निपटाने का आश्वासन दिया.
चालान भी भरा गया, फिर भी...
उम्मेद सिंह ने बताया- हमारा जो वीडियो बनाया गया वह डिलीट करने की बात हुई. इसके बाद हम थाने से निकले थे. सोमवार को हमने 7500 रुपए का चालान भी भरा. अगर हमारे बच्चे ने गलती की है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. लेकिन इसके बावजूद वीडियो वायरल (Video Viral) कर दिया. हम इसकी शिकायत सीएमओ (CMO) में करेंगे. उल्लेखनीय है कि रविवार रात को विधायक परिवार के बच्चों को पुलिस ने रुकवाया था. पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने का चालान बनाया.
क्या हुआ था?
रात को विधायक परिवार के सदस्यों को थाने में ही रखने की बात पर विधायक व उनके पति थाने पहुंचे. जहां विधायक ने कहा कि अगर बच्चों ने पी ली तो कौनसी गलती कर दी. पुलिस व विधायक के बीच हुए विवाद का वीडियो पुलिसकर्मी ने बनाया था. जिसे डिलीट करने पर सहमति हुई थी. लेकिन इसके बावजूद वीडियो वायरल हो गया.