जोधपुर.शहर सहित आसपास के इलाकों में अमूमन फरवरी के महीने में हल्की ठंड रहती है, लेकिन इस बार फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह से ही जोधपुर शहर में ठंड मानो गायब सी हो गई है. जोधपुर शहर में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार तक पहुंच चुका है, एक रात की बात करें तो रात्रि के समय शहर का तापमान 16 डिग्री तक नीचे आता है.
वहीं दिन में जोधपुर शहर में पड़ रही गर्मी में शहर की सड़कों को सुना कर दिया है. दिन के समय जोधपुर शहर की सड़कें सूनी दिखाई देने लगी है. एकदम से जोधपुर शहर में शुरू हुई गर्मी के कारण आम जनता ने गर्मी से निजात पाने के लिए भी जतन शुरू कर दिया है. पेड़ की छांव के नीचे सहित जूस की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ काफी देखने को मिल रही है.