राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ये कैसी बेबसी : मां का शव लोडिंग टैंपो में लेकर श्मशान पहुंची बेटियां, पिता को वीडियो कॉल से दिखाया अंतिम संस्कार - Daughters cremated mother body

कोरोना के बढ़ते आंकड़ें और मौतों ने सबको डरा दिया है. जोधपुर में एक महिला की मौत होने के बाद उसके शव को श्मशान तक पहुंचाने के लिए उसकी बेटियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कोई वाहन चालक शव को श्मशान तक ले जाने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. बड़ी मुश्किल से मां के शव को बेटी ने लेकर श्मशान घाट पहुंची.

Daughters cremated mother body, बेटियों ने किया मां का अंतिम संस्कार
मां का शव श्मशान घाट तक ले जाने के लिए बेटियों ने लगाई गुहार

By

Published : May 5, 2021, 10:43 AM IST

Updated : May 5, 2021, 12:11 PM IST

जोधपुर.शहर में लगातार हो रही कोरोना की मौतों ने लोगों को डरा दिया है. अब आलम यह है कि सामान्य शव को ले जाने के लिए कोई गाड़ी तैयार नहीं होती है. हालांकि शहर के सरकारी अस्पतालों में कोरोना शव को श्मशान तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ने वाहन उपलब्ध करवा रखे हैं, लेकिन मंगलवार को सैनिक अस्पताल पहुंचने से पहले एक महिला की मौत होने के बाद उसके शव को श्मशान तक पहुंचाने के लिए उसकी बेटियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मां का शव लोडिंग टैंपो में लेकर श्मशान पहुंची बेटियां

पढ़ेंःCOVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

काफी समय तक वे सैनिक अस्पताल के बाहर एंबुलेंस और अन्य वाहन चालकों से मिन्नतें करती रही, लेकिन कोई भी कोरोना का शव लेकर जाने को तैयार नहीं हुआ. जबकि संतोष लता की कोरोना जांच भी नही हुई थी. जिसके बाद एक लोडिंग टैंपो चालक ने हिम्मत दिखाई और वह उनकी मां का शव लेकर हिंदू सेवा मंडल के श्मशान घाट पहुंचा जहां परिचितों के सहयोग से तीनों बेटियों ने अपनी मां का अंतिम संस्कार किया.

बेटियों ने किया मां का अंतिम संस्कार

दरअसल यूपी के अकबपुर जिले के रहने वाले राजीवकुमार चतुर्वेदी सेना से रिटार्यड सूबेदार की पत्नी संतोष लता कि सोमवार रात को घर पर ही तबीयत खराब हो गई थी. पूरी रात तीनों बेटियों ने मां की सेवा की. सुबह जल्दी से उन्हें लेकर सैनिक अस्पताल की ओर निकली, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही संतोष लता ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर सैनिक अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

पढ़ेंःफ्री वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से 600 करोड़ लेगी गहलोत सरकार, आज कैबिनेट बैठक में निर्णय संभव

शाम करीब 4 बजे संतोष लता का शव बेटियों को सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन श्मशान तक ले जाने के लिए उन्हें कोई साधन नहीं मिला. इसके चलते हुए सैनिक अस्पताल के बाहर लोगों से गुहार करने लगी थी. इस दौरान उनके परिचित थानाराम ने टैंपो चालक कानाराम को रोका और उससे मदद की गुहार की तो वह तैयार हो गया, लेकिन शमशान पहुंचने तक बीच रास्ते में उसकी टैंपो का डीजल खत्म हो गया. बड़ी मुश्किल से डीजल लेकर शव को श्मशान पहुंचाया गया.

मां का शव लोडिंग टैंपो में लेकर श्मशान पहुंची बेटियां

बेसुध बेटी टैंपो में रोती रही:

संतोष लता की बड़ी बेटी दीपिका तो दाह संस्कार के पहले तक टैंपो में शव के साथ बैठी अकेली रोती रही, लेकिन छोटी बेटी सुप्रिया ने हौंसला रखा. उसने पहले पीपीई किट पहना, फिर दीपिका ने दाह संस्कार की रस्म अदा की. दाह संस्कार के अंतिम दर्शन यूपी में बैठे पिता और परिजनों को भी मोबाइल पर लाइव करवाए. अंतिम संस्कार से पहले कोरोना संक्रमण के खौफ के बीच दोनों बेटियों के साथ कुछ लोगों ने वृद्धा को कुछ देर कांधा दिया. सेवा मंडल के राजेंद्र सिंह की मदद से दाह संस्कार करवाया गया. वहीं, तीसरी बेटी सलोनी घर पर ही रही.

Last Updated : May 5, 2021, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details