जोधपुर.कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान अवैध मादक पदार्थों के तस्करी और अवैध वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विशेष अभियान चलाया जा रही है. इसके तहत डांगियावास थाना पुलिस ने 60 किलो अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि डांगियावास थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ढाणी में अवैध डोडा-पोस्त की बिक्री की जा रही है. इस पर थानाधिकारी डांगियावास लीलाराम ने जाब्ते के साथ ढाणी में दबिश देकर कार्रवाई की. पुलिस ने बासनी निकुबा के पास नाकाबंदी के दौरान एक घर से अवैध डोडा-पोस्त जब्त कर तुलाई मशीन को सीज कर दिया.