राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

थाने में पुलिसकर्मियों ने जमकर लगाए ठुमके...नियमों की उड़ाई धज्जियां, Video Viral - rajasthan news

जोधपुर के देव नगर थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी एक कांस्टेबल के बर्थडे पार्टी में थाने में ठुमके लगा रहे हैं. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई.

dancing video of Jodhpur policemen, राजस्थान न्यूज
जोधपुर पुलिस का डांस वीडियो वायरल

By

Published : Jul 8, 2020, 12:27 PM IST

जोधपुर.प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने की जिम्मदारी दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ जोधपुर के देव नगर पुलिस थाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी कोविड-19 के गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.

जोधपुर पुलिस का डांस वीडियो वायरल

एक तरफ राजस्थान सरकार के आदेशों पर पुलिस कोरोना जन जागरूकता अभियान चला रही है, जिसमें पुलिसकर्मी आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने सहित कोविड-19 के नियमों की पालन करने के निर्देश दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के देव नगर पुलिस थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कांस्टेबल के बर्थडे पार्टी पर पुलिसकर्मी कलाकारों के साथ वर्दी में जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें.शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों पर फिर कसी नकेल, अब स्कूल खुलने तक नहीं मांग सकेंगे फीस

सोमवार को देव नगर पुलिस थाने के कांस्टेबल सुरेश का जन्मदिन था. कांस्टेबल का जन्मदिन देव नगर पुलिस थाने में मनाया गया. साथ ही जन्मदिन के अवसर पर थाने में ही कलाकारों को बुलाया गया और कलाकारों के बीच बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करते हुए पुलिसकर्मियों ने वर्दी में ही ठुमके लगाए.

यह भी पढ़ें.विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी

साथ ही पुलिसकर्मियों ने मास्क भी नहीं लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की. देव नगर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी के बर्थडे पार्टी में डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details