जोधपुर.प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने की जिम्मदारी दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ जोधपुर के देव नगर पुलिस थाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी कोविड-19 के गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं.
एक तरफ राजस्थान सरकार के आदेशों पर पुलिस कोरोना जन जागरूकता अभियान चला रही है, जिसमें पुलिसकर्मी आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने सहित कोविड-19 के नियमों की पालन करने के निर्देश दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के देव नगर पुलिस थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कांस्टेबल के बर्थडे पार्टी पर पुलिसकर्मी कलाकारों के साथ वर्दी में जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें.शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों पर फिर कसी नकेल, अब स्कूल खुलने तक नहीं मांग सकेंगे फीस