जयपुर. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आंकडों को देखें तो राजस्थान में लगातार दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है. हाल की दिनों में सदन में जो रिपोर्ट रखी गई है, उसका वर्गीकरण करने पर पता चलता है कि राजस्थान में दलित उत्पीड़न बढ़ा है. यह राजस्थान सरकार के लिए गंभीर विषय होना चाहिए. गुरुवार को जालोर के सुराणा गांव में पीड़ित परिवार से मिलकर वापस दिल्ली जाने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार को यह नहीं सोचना चाहिए कि अनुसूचित जाति पर अत्याचार होगा और वे शांत बैठेंगे. ज्वालामुखी फटेगा तो शासन-प्रशासन उसमें राख हो जाएगा.
उन्होने कहा कि वह जालोर मामले को लोकसभा में उठाएंगे, क्योंकि इससे ज्यादा शर्मनाक घटना नहीं हो सकती. चिराग ने बताया कि उन्होंने सचिन पायलट से भी इस मामले को लेकर बात की है. मैं समझता हूं कि सरकार गंभीरता दिखाएगी. जिस तरह से उदयपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने वहां पहुंच कर सहायता दी, नौकरी दी, वो स्थिति यहां भी लागू होनी चाहिए.
गौरतलब है कि जालोर के सुराणा में एक निजी स्कूल के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की गत दिनों मौत हो गई थी. इसके लिए निजी स्कूल के अध्यापक को गिरफ्तार किया गया है. अध्यापक पर आरोप है कि उसकी मटकी से पानी पीने पर छात्र की पिटाई की थी. इस घटना के बीस दिन बाद उपचार के दौरान Jalore Dalit Student Death Case) इंद्र कुमार की मौत हो गई थी.