जोधपुर.भारत-पाक युद्ध 1971 की स्वर्ण जयंती पर शनिवार को कोणार्क कोर साइक्लोथोन जोधपुर से साहसिक साइकिल यात्रा रवाना हुई. साइकिल यात्रा को मेजर जनरल शेर सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा रवाना किया गया. सभी रास्ते में आने वाले आमजन को कोरोना को लेकर जागरूक करेंगे.
वर्ष 1971 के युद्ध में भारत के पाकिस्तान पर शानदार विजय हासिल करने के पचास साल पूरे होने जा रहे हैं. 5 दिसंबर 2021 को इस युद्ध के पचास साल पूरे हो रहे हैं. इस स्वर्णिम मौके को भारतीय थल सेना गोल्डन जुबली के रूप में मना रही है. जोधपुर स्थित कोणार्क कोर की ओर से राजस्थान और गुजरात से 1971 किमी लंबी साहसिक साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को कोर कमांडर अनिल पूरी के नेतृत्व में एक दल रवाना हुआ. यह दल रविवार को लोंगेवाला पहुंचेगा.