जोधपुर.तौकते तूफान से राजस्थान में भी तबाही की आशंका थी. लेकिन राजस्थान में इसका प्रभाव उतना नहीं पड़ा. तौकते जोधपुर के नजदीक से गुजर गया. कोई बड़ी हानि नहीं होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली. कुछ जगहों पर पेड़ गिरने व शार्ट सर्किट की घटनाएं जरूर हुई लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि बुधवार अलसुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब सात बजे से तेज हवाएं चलनी लगी. इससे एक बारगी लगा कि कहीं इनकी गति बढ़ी तो नुकसान ना हो जाए.
पढ़ें: तौकते का कहरः नागौर में कच्चा मकान ढहने से 1 बच्चे की मौत, 2 घायल
लेकिन धीरे-धीरे हवाओं की गति कम होती गई. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. चक्रवात के असर के चलते जोधपुर का मौसम बुधवार को सुहाना हो गया. सामान्य दिनों की अपेक्षा तापमान में भी 8 से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
जोधपुर में तौकते तूफान का खतरा टला गौरतलब है कि मौसम विभाग ने जोधपुर में तौकते तूफान का 19 मई को भारी असर होने का पूर्वानुमान जताया था. जिसको लेकर प्रशासन ने हर स्तर की तैयारियां की थी. खास तौर से कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति व बिजली के बैकअप को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत लगाई. लेकिन मंगलवार रात से ही तूफान के कमजोर होने व उसके राजस्थान में प्रवेश करने के बाद धीरे-धीरे मार्ग परिवर्तित कर लिया. जिसके चलते जोधपुर पर तौकते का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा.