जोधपुर.साइबर क्राइम का जोधपुर शहर में ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी तरीके से अपने एकाउंट की जानकारी किसी से साझा न करें. इसके बावजूद लोग ठग की बातों में आकर जानकारी देकर अपनी मेहनत की कमाई लूटा देते हैं.
शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग पिता ने अपने बेटे के खाते की जानकारी फोन पर दे दी. उसके बाद बेटे के खाते से एक लाख 70 हजार रुपए निकल गए. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए 49 हजार के ट्रांजेक्शन रुकवाकर राशि वापस खाते में ट्रांसफर करवा दी. लेकिन एक लाख बीस हजार से अधिक की राशि नहीं आई है.
1 लाख 70 हजार रुपए की ठगी यह भी पढ़ें:जागते रहो: ब्लू टिक वेरीफाइड फेसबुक पेज को निशाना बना रहे साइबर ठग, यह तरीके अपनाकर करें बचाव
सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव ने बताया, भीतरी शहर के राखी हाउस स्थित सांडों की पोल निवासी यश गोयल ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 2 जून को उनके पिता महेंद्र गोयल के पास में किसी शख्स ने फोन कर अपने आप को रिश्तेदार बताया और बातों ही बातों में उसने रुपए की आवश्यकता बताई. इस पर महेंद्र गोयल ने उसके खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. तब शातिर के पास में बैंक संबंधी जानकारी चली गई.
यह भी पढ़ें:कोरोना जांच व उपचार के नाम पर मरीजों से लूट, स्वास्थ्य अधिकारियों ने की लैब की जांच
बुजुर्ग महेंद्र गोयल ने उस व्यक्ति को फोन पे और क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर भी बता दिए. इस पर शातिर ने आठ बार ट्रांजेक्शन करते हुए 1 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए. इसकी जानकारी बेटे को मैसेज आने के बाद लगी, जब उसने घर आकर पूछा तो पूरे घटनाक्रम का पता चल सका. उसके बाद पिता पुत्र पहले बैंक गए, उसके बाद पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर एक्सपर्ट की मदद से 49 हजार रुपए शातिर के खाते में जाने से बचाकर वापस रिकवर करवाए.