राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पिता की वजह से बेटे को हो गया 1.70 लाख का नुकसान, जानिए पूरा मामला - cheating on son because of father

जोधपुर में ठगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपना रिश्तेदार बताकर डेढ़ लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली. फिलहाल, जैसे ही ठगी की जानकारी बुजुर्ग व्यक्ति को लगी तो उन्होंने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.

क्राइम की ताजा खबरें  जोधपुर न्यूज  राजस्थान की ताजा खबर  crime in jodhpur  jodhpur news  Cyber thugs cheated lakhs rupees  पिता की वजह से बेटे के साथ ठगी  cheating on son because of father
जोधपुर में साइबर क्राइम

By

Published : Jun 9, 2021, 7:32 PM IST

जोधपुर.साइबर क्राइम का जोधपुर शहर में ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी तरीके से अपने एकाउंट की जानकारी किसी से साझा न करें. इसके बावजूद लोग ठग की बातों में आकर जानकारी देकर अपनी मेहनत की कमाई लूटा देते हैं.

शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग पिता ने अपने बेटे के खाते की जानकारी फोन पर दे दी. उसके बाद बेटे के खाते से एक लाख 70 हजार रुपए निकल गए. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए 49 हजार के ट्रांजेक्शन रुकवाकर राशि वापस खाते में ट्रांसफर करवा दी. लेकिन एक लाख बीस हजार से अधिक की राशि नहीं आई है.

1 लाख 70 हजार रुपए की ठगी

यह भी पढ़ें:जागते रहो: ब्लू टिक वेरीफाइड फेसबुक पेज को निशाना बना रहे साइबर ठग, यह तरीके अपनाकर करें बचाव

सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव ने बताया, भीतरी शहर के राखी हाउस स्थित सांडों की पोल निवासी यश गोयल ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 2 जून को उनके पिता महेंद्र गोयल के पास में किसी शख्स ने फोन कर अपने आप को रिश्तेदार बताया और बातों ही बातों में उसने रुपए की आवश्यकता बताई. इस पर महेंद्र गोयल ने उसके खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. तब शातिर के पास में बैंक संबंधी जानकारी चली गई.

यह भी पढ़ें:कोरोना जांच व उपचार के नाम पर मरीजों से लूट, स्वास्थ्य अधिकारियों ने की लैब की जांच

बुजुर्ग महेंद्र गोयल ने उस व्यक्ति को फोन पे और क्रेडिट कार्ड के ओटीपी नंबर भी बता दिए. इस पर शातिर ने आठ बार ट्रांजेक्शन करते हुए 1 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए. इसकी जानकारी बेटे को मैसेज आने के बाद लगी, जब उसने घर आकर पूछा तो पूरे घटनाक्रम का पता चल सका. उसके बाद पिता पुत्र पहले बैंक गए, उसके बाद पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर एक्सपर्ट की मदद से 49 हजार रुपए शातिर के खाते में जाने से बचाकर वापस रिकवर करवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details