राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में साइबर ठगी का मामला, पुलिस ने बचाई 60 लाख रुपये की राशि

जोधपुर के रहने वाले व्यक्ति कृष्ण कुमार के खाते में साइबर ठगों ने सेंध लगाई और उनकी 60 लाख की एफडीआर (फिक्स डिपॉजिट) तक पहुंच गए. ठगी की शुरूआत एक मैसेज के माध्यम से हुई. इसमें लिखा था कि उनके फोन की सिम बंद होने वाली है इसे चालू रखने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें. मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफडीआर को सिक्योर कर लिया.

जोधपुर में साइबर ठगी, jodhpur news
जोधपुर में साइबर ठगी का मामला

By

Published : Jun 2, 2021, 12:31 PM IST

जोधपुर. यहां पर ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. जोधपुर के रहने वाले कृष्ण कुमार के खाते में साइबर ठगों ने सेंध लगाई और उनकी 60 लाख की एफडीआर (फिक्स डिपॉजिट) तक पहुंच गए. साथ ही ऑनलाइन एफडीआर तोड़ कर राशि निकालना भी शुरू कर दिया. ठगी की शुरूवात एक मैसेज के माध्यम से हुई. जिसमें लिखा था कि उनके फोन की सिम बंद होने वाली है इसे चालू रखने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें. कृष्ण कुमार ने उस नंबर पर कॉल कर मांगी गई जानकारी शेयर कर दी.

पढ़ें:भीलवाड़ा: पिता और सौतेली मां ने 2 मासूमों पर बरपाया कहर, मारपीट से बच्ची का टूटा पैर

जानकारी देने के कुछ समय बाद ही उनके खाते से दो बार में 5 लाख 77 हजार रुपए निकाले गए. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें सामने आया कि साइबर ठग ने पहले कृष्णकुमार के खाते से 4 लाख रुपये निकाले. उसके बाद उसी खाते से जुड़ी 60 लाख की एफडी में सेंध मारकर 1 लाख 77 हजार रुपए के अलग-अलग ट्रांजेक्शन किए.

जोधपुर में साइबर ठगी का मामला

पढ़ें:जयपुर: राधा स्वामी सत्संग कोविड केयर सेंटर से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चोरी, मामला दर्ज

मामले में थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने इस प्रकरण को लेकर जब बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की तो अधिकारियों ने कहा कि एफडीआर किसी भी हालत में टूट नहीं सकती, लेकिन जब स्टेटमेंट चेक किए गए तो ट्रांजैक्शन देखकर बैंक अधिकारी भी हैरान रह गए. इसके बाद पुलिस की साइबर टीम के कांस्टेबल सुनील बिश्नोई ने तुरंत इस प्रकरण में अलग-अलग गेटवे की पहचान कर ट्रांजैक्शन न्यूट्रलाइज करने की कवायद शुरू की इसके तहत सबसे पहले 60 लाख की एफडी को सिक्योर किया गया और उसके बाद चार लाख ट्रांजैक्शन से निकाले गए थे उन्हें रिकवर कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details