जोधपुर. ताजा मामला राजीव गांधी थाना क्षेत्र का सामने आया है. जिसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ठग की बातों में आ गई और अपनी मेहनत के 90 हजार रुपए गंवा बैठी. थाना क्षेत्र के विनायक विहार निवासी रश्मी राय ने अपने घर की पुरानी लकड़ की कैबिनेट बेचने के लिए ओएलएक्स का सहारा लिया और उस पर विज्ञापन पोस्ट किया था.
जिसके बाद उन्हें एक खरीददार मिला, जिसने 50 हजार रुपए में उनका फर्निचर खरीदना स्वीकार कर लिया. जिसके बाद दोनों की फोन पर बात भी हुई. उसने बताया कि वह सैन्यक्षेत्र में रहता है. उसे फर्निचर की जरूरत है. भुगतान वह ऑनलाइन करेगा. इसके लिए वह एक क्यूआर कोड भेज रहा है, जिसे आप स्कैन कर लें जिससे आपके खाते में 50 हजार रुपए आ जाएंगे. लेकिन 4 सितंबर को रश्मि ने जब क्यूआर कोड स्कैन किया तो पैसे खाते में आने के बजाय निकल गए. कुद देर बाद ठग का फोन भी बंद आने लगा. जिसके बाद वह तुरंत राजीव गांधी थाने पहुंची.
पढ़ें :लग्जरी कार सहित युवक का अपहरण कर मांगी 20 लाख की फिरौती, जानें पूरा मामला