राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CRPF ने ग्रामीण इलाकों में बांटी सूखी राशन सामग्री, सोशल डिस्टेंस की करवाई पालना

कोरोना वायरस को लेकर लोग बेहाल है. ऐसे में शनिवार को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने जरूरतमंद को सूखा राशन वितरित किया. साथ ही रसद सामग्री वितरण से पहले डॉक्टर्स की टीम से थर्मल स्क्रीनिंग कर मेडिकल जांच भी करवाई गई. जिससे संदिग्ध केस की पहचान की जा सके.

CRPF ने  में बांटी सूखी राशन सामग्री, CRPF distributes dry ration material
CRPF ने में बांटी सूखी राशन सामग्री

By

Published : Apr 18, 2020, 6:10 PM IST

जोधपुर. कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकारों के साथ पूरा देश तैयार है. कोरोना के खिलाफ जंग में देशभर में लॉकडाउन किया गया है और लॉकडाउन के दौरान गरीब, मजदूर और जरूरतमंद भूखा नहीं रहे, इसके लिए सरकारों के साथ भामाशाह, संस्थान, सामाजिक संगठन फोर्स से जुड़े लोग आगे आए हैं.

CRPF ने में बांटी सूखी राशन सामग्री

इसी कड़ी में जोधपुर के पालड़ी खिचियांन गांव स्थित सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान भी आगे आए. इनको लेकर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत थबुकड़ा, जाजीवाल भाटियान, लोरडी पंडित जी रलावास गावों में जाकर जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरण किया. रसद सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्स की पालना भी की गई. जिससे संक्रमण नहीं फैले.

पढ़ेंःजोधपुर: बेलवा ग्राम पंचायत में सड़क पर बिखरे मिले नोट, ग्रामीणों में भय का माहौल

सीआरपीएफ के डीआईजी महेंद्र कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ के द्वारा यह वितरण 3 चरणों में किया जा रहा है. उन्होंने चार गांव थबूकड़ा, जाजीवाल भटिया , लोरड़ी पंडित रलावास और मंडलनाथ के दैनिक मजदूरी करने वाले ऐसे लोग जिनकी आय लॉकडाउन के चलते रुक गई है. ऐसे लोग खाने की सामग्री राशन नहीं जूटा सकते, उन्हें यह सामग्री वितरित की.

CRPF ने में बांटी सूखी राशन सामग्री

पढ़ेंःरियल हीरो: कोरोना महामारी में एक ही परिवार के 4 लोग निभा रहे अपना फर्ज

उन्होंने कहा कि शहर में कई भामाशाह दानदाता सामग्री और खाना उपलब्ध करवा रहे हैं, लेकिन दूरदराज रहने वाले ऐसे लोगों के पास प्रसाशन और समाज सेवी संस्थाए भी नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे लोगों को सीआरपीएफ ने सूखा राशन बाटा. रसद सामग्री वितरण से पहले यहां पर डॉक्टर्स की टीम से थर्मल स्क्रीनिंग कर मेडिकल जांच की गई. जिससे संदिग्ध केस की भी पहचान की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details