राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: शीतलाष्टमी पर शीतला माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, कोरोना गाइडलाइन के बीच दिया प्रवेश - Sheetlashtami

शीतलाष्टमी के मौके पर जोधपुर के शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं का हूजूम उमड़ पड़ा. कोरोना को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जहां बिना मास्क लगाए किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया.

Sheetla Mata Temple, Jodhpur News
शीतला माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हूजूम

By

Published : Apr 5, 2021, 12:13 AM IST

जोधपुर.शीतलाष्टमी के मौके पर रविवार को शहर के शीतलामाता मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला. इस दौरान श्रद्धालुओं ने कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के बीच मंदिर में दर्शन किये. हालांकि, इस बार जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है. जिसके चलते हर वर्ष की तरह लगने वाला मेला इस बार नहीं लगा. लेकिन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखने को मिली.

शीतला माता मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हूजूम

कोरोना के मद्देनजर मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन की तरफ से मंदिर में विशेष बंदोबस्त किए गए थे. जहां बिना मास्क लगाए किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया गया. साथ ही सभी श्रद्धालुओं के हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया.

पढ़ें-गुजरात मॉडल किसी से छिपा नहीं है, यहां किसानों को 3 रुपए किलो आलू बेचने पड़ते हैंः राकेश टिकैत

मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर को हर 1 घंटे में हाइपोक्लोराइट से साफ करने का भी बंदोबस्त किया गया था. साथ ही एक समय में 20 से ज्यादा लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. शीतला अष्टमी के मौके पर होली की गैर भी निकाली गई जहां अलग-अलग जगहों से फाल्गुन के चंग के साथ श्रद्धालु झूमते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details