राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : अवैध हथियार और स्मैक के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

जोधपुर के फलोदी में बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से 3 पिस्टल, 2 मैग्जीन, 3 कारतूस, वाहन और उसमें 75 ग्राम स्मैक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की. पुलिस ने तीनों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Jodhpur news, jodhpur crime news
75 ग्राम स्मैक के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार .

By

Published : Oct 9, 2020, 12:06 PM IST

फलोदी(जोधपुर). क्षेत्र की बाप पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तीन पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और 75 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बाहरट ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ और हथियार सप्लायर सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये थे.

पढ़ें :हनुमानगढ़ में पुलिस ने दो मनचलों को किया गिरफ्तार

बाप थानाधिकारी हरिसिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वांछित आरोपी अनिल जालूवाला और उसके साथी जालूवाला से कानासर होते हुए बाप कानासर चौराहा होकर रणिसर पड़ियाल की तरफ जा रहे है. जिसके पास अवैध हथियार है. सूचना पर थानाधिकारी हरिसिंह पुलिस बल के साथ कानासर चौराहा पर नाकाबंदी कर दी. तभी एक बिना नम्बर की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. बदमाश नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी भगाकर ले जाने लगा.

जिस पर पुलिस टीम ने बड़ी सूझबूझ के साथ 2 को मौके पर ही दस्तयाब कर लिया. एक बदमाश भागने में सफल हो गये, जिसपर पुलिस टीम ने कोर्डन लगाकर एक अभियुक्त को खेतों से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने अवैध हथियार 3 पिस्टल, 2 मैग्जीन, 3 जिंदा कारतूस, वाहन और उसमें से 75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद कर आरोपी अनिल गोदारा, प्रेम जालौड़ा और बुधाराम मूलराज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details