जोधपुर.कोरोना के कारण लगातार हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. हर तरफ ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड की किल्लत हो रही है. आलम यह है कि अपनों को बचाने के लिए लोग चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं. हर तरफ ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड की किल्लत है. मंगलवार रात को जब मथुरादास माथुर अस्पताल के जनाना विंग में कोरोना केयर सेंटर पर हंगामा के दौरान काम बंद हो गया तो बाहर एक एंबुलेंस में ब्यावर से आया एक व्यक्ति अपने भाई का जीवन बचाने के लिए गुहार लगाता नजर आया.
उसने बताया कि अंदर गया तो पता चला डॉक्टर नहीं हैं. मेरे भाई को बचा लो, ब्यावर से लेकर आया हूं. उसकी ऑक्सीजन कम हो रही है. एंबुलेंस में बैठी महिला भी लगातार यही गुहार लगा रही थी कि कोई तो बुलाकर इसे बचा लो.