जोधपुर.जिले में कोरोना टीकाकरण का दूसरा दौर गुरुवार को प्रारंभ हुआ. जिसके तहत अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे, जिसमें जिला प्रशासन सहित पुलिस नगर निगम और पैरामिलिट्री फोर्सेज के लोगों को टीके लगेंगे.
कलेक्टर ने लगवाया पहला टीका बता दें कि जोधपुर में करीब 15 से 20 हजार लोगों को इस दौर में टीके लगाए जाएंगे. इसके बाद तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को टीके लगेंगे. वहीं गुरुवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण की शुरुआत जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने की. वहीं पहला टीका भी उन्होंने लगाया.
यह भी पढ़ें:राजस्थान के इस विधायक ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर क्यों कहा कि आज मन से दुखी होंगे प्रशंसक
उन्होंने बताया कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और ये प्रत्येक कर्मचारी को टीका लगवाना चाहिए और उसके बाद आमजन के टीका लगना शुरू हो तो उनको भी आगे आकर टीका लगवाना चाहिए. वहीं फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के लिए भी 8 केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रतिदिन गुरुवार को छोड़कर टीके लगेंगे. हालांकि इससे पहले जोधपुर में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगना शुरू हुए थे, जिनमें करीब 80 फीसदी लोगों ने टीके लगवा लिए हैं. वहीं उनका टीकाकरण का काम भी अभी जारी है.