जोधपुर.एम्स जोधपुर में कोरोना संक्रमित आसाराम का उपचार चल रहा है. बीती 7 मई के दिन आसाराम को एमजीएच अस्पताल से जोधपुर एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया था. पहले दिन से ही उन्हे वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने और वार्ड में होने वाली मौतों से आसाराम भय के साए में हैं. खुद पूरी तरह से स्वस्थ होने के कारण आसाराम अपने बेड पर बैठे-बैठे वार्ड में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रख रहें है.
पढें: बीजेपी पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा का कोरोना से निधन, जहाजपुर क्षेत्र में शोक की लहर
अस्पताल सूत्रों की माने तो किसी नए मरीज के आने और किसी की मौत हो जाने पर वह नर्सिंग कर्मियों से सीधा पूछते हैं कि क्या हुआ? क्यों हुआ? उनके आसपास भी कई गंभीर मरीज है, जो ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर रखे गए हैं, उन्हें देख-देखकर अब आसाराम को अब डर लगने लगा है. यही कारण था कि मंगलवार को आसाराम ने कह दिया कि उन्हे दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. जिसके चलते उन्हे नजदीक के दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. जहां कमोबेश कम गंभीर मरीज उपचाररत हैं.