जोधपुर.जिले में पंचायत चुनाव की चौसर बिछ चुकी है. पहले चरण के लिए नामांकन भी हो चुके हैं. कुछ जगहों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हो गए हैं, जिन पंचायतों के लिए मतदान होने है. वहां पर प्रचार भी हो रहा है. जहां पर कोरोना गाइडलाइन की पालना हवा हो चुकी है, रसौड़े चल रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग एक साथ बैठे रहते हैं.
ऐसे ही मामले में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डांगियावास थाने में चुनाव से जुडे चार लोगों के मामले भी दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को जिले में द्वितीय चरण के मतदान के लिए प्रशिक्षणों को रवाना किया गया. इस मौके पर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कहा है कि पंचायत चुनाव जरूरी है. लेकिन साथ में कोरोना की गाइडलाइन की पालना भी जरूरी है.