जोधपुर.मंडोर थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी में एक मौसेरे भाई ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद लड़के ने कांच से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली. लड़का लॉकडाउन के समय यूपी से जोधपुर मौसी के यहां रहने आया था.
बता दें कि मंगलवार की सुबह लड़के ने अपनी बहन के कमरे में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. परिवार वालों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके कुछ देर बाद ही दरवाजे के नीचे से खून आने लगा. कमरे से खून निकलता देख घर में हाहाकार मच गया. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया तो देखा लड़के का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. वहीं कुछ ही दूरी पर लड़की का भी शव मिला.
यह भी पढ़ें.धौलपुर: ऑनर किलिंग मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी