राजस्थान

rajasthan

जोधपुर: पुलिस से मारपीट करने वाले शख्स को कोर्ट ने भेजा जेल

By

Published : Jun 5, 2020, 7:18 PM IST

जोधपुर में मास्क ना पहनने पर गुरुवार को हुए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में आरोपी व्यक्ति को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने 40 वर्षीय आरोपी मुकेश कुमार को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में आरोपी को भेजा जेल

जोधपुर. जिले के देव नगर थाना क्षेत्र के समीप प्रथम पुलिया क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बिना मास्क पहने व्यक्ति के चालान काटने की बात को लेकर भयंकर हंगामा हुआ था. जिसमें मास्क नहीं पहनने वाले मुकेश प्रजापत ने चालान काटने पर आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की थी. इस पर पुलिस ने पुलिस ने 40 वर्षीय आरोपी मुकेश को पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने सहित राजकार्य में बाधा की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में आरोपी को भेजा जेल

यह भी पढ़ें :Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम

बता दें कि देव नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी मुकेश प्रजापत को शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए. गौरतलब है कि गुरुवार को पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है. तब से अलग-अलग लोगों के सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें :राजस्थान : मास्क न होने पर पुलिसकर्मियों ने काटा चालान, शख्स ने की मारपीट

दरअसल, राजस्थान सरकार की ओर से सभी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसी बीच गुरुवार को जोधपुर के प्रथम पुलिया क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति को मास्क नहीं पहनने को लेकर रोका, तो व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में लाने के लिए जमीन पर लेटा कर पैरों के नीचे दबाया. जिसके बाद जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details