जोधपुर.करीब एक साल पहले हुई आरटीआई कायकर्ता नंदलाल व्यास की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को लेकर तत्कालीन डीसीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें : प्रदेश भर में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
आरटीआई एक्टिविस्ट नंदलाल व्यास ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी गिरफ्तारी अवैध और असंवैधानिक तरीके से की गई थी.
नंदलाल व्यास ने गिरफ्तारी को अवैध करार देने और 20 लाख का मुआवजा देने को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. अधिवक्ता कर्मेंद्र सिंह ने पैरवी करते हुए कोर्ट को बताया कि व्यास के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारी अनुसंधान अधिकारी नहीं थे, फिर भी उन्हें बेवजह गिरफ्तार किया गया.