जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ ने गोवंश में फैल रही लंपी बिमारी को लेकर सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देशों देते हुए कहा कि सड़कों पर आवारा पशुओं को लेकर भी जल्द से जल्द पूरे राजस्थान में कार्रवाई की जाए (Court asks action against stray animals) ताकि आमजन को सड़क हादसों के खतरे से बचाया जा सके. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश कुलदीप माथुर की खंडपीठ में लंपी वायरस और आवारा पशुओं को लेकर स्वप्रेरणा से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई.
एएजी संदीप शाह ने कहा कि जनहित याचिका में उठाए गए मुद्दों को लेकर अगले दो दिन में जवाब पेश कर देंगे. वहीं सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है. लंपी वायरस से गोवंश को बचाने व देखभाल के लिए चिकित्सा किट, मानव संसाधन और टीके लगाए जा रहे हैं. मृत पशुओं के शव उठाने के लिए वाहनों को भी मंजूरी दी गई है. इसके लिए बजट भी दिया जा रहा है. एएजी सुनील बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर जिले के आसपास खुले क्षेत्रों में संक्रमित गायों के शव डाले जा रहे हैं. यह गलत है. क्योंकि यह क्षेत्र गिद्ध संरक्षण के लिए आरक्षित है. जहां मरे हुए जानवरों के शवों को फेंक दिया जाता है. गिद्धों की आबादी बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.