जोधपुर. जिले में नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़क पर लंबे समय से खड़े दुपहिया वाहन का पुलिस मे चालान कर दिया. यह स्कूटी नगर निगम के पार्षद के भांजे का थी. जिसे पार्षद खुद लेने पुलिस थाने पहुंच गए और जबरदस्ती दुपहिया वाहन ले जाने की कोशिश करने लगे. इस पर पुलिस ने पार्षद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने, उल्टा पुलिसवालो को ही खरी-खोटी सुनाने लगे और स्कूटी लेकर चले गए.
पढ़ेंःकोरोना से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जुटाएंगे जानकारी : डोटासरा
नगर निगम के वार्ड संख्या 23(उत्तर) से पार्षद निसार कुरैशी के भांजे का बुधवार रात चालान कटा था. जिसके बाद पार्षद कुरैशी पुलिस अधिकारी से बदसलूकी करने पर उतारू हो गया. पुलिसकर्मी ने पार्षद को रोका और कहा कि आप स्कूटी नहीं ले जा सकते इसका चालान हो गया है. इस पर नाराज होते हुए पार्षद ने कहा कि जानते नहीं क्या किससे बात कर रहे हो कौन हूं मैं. बहस ज्यादा हुई तो पुलिसकर्मियों ने थाने में सूचना दे दी जिससे और पुलिसकर्मी आ गए, लेकिन पार्षद नहीं माना.