जोधपुर. रावण दहन कार्यक्रम को लेकर सोमवार को नगर निगम के महापौर घनश्याम ओझा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दशहरा कार्यक्रम के चलते जोधपुर नगर निगम द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में रावण दहन की तैयारियां पूरी कार्यक्रम देखने आने वाले शहर वासियों के लिए करीब 15 लाख कुर्सियों का बंदोबसस्त किया गया है, साथ ही जगह-जगह पर पानी की व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था का भी खास ध्यान रखा गया है.
पढ़ें:बाड़मेरः RTI एक्टिविस्ट की संदिग्ध मौत का मामला, पचपदरा थानाधिकारी निलंबित...थाने का पूरा स्टाफ लाइन हाजिर
महापौर ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे नगर निगम प्रशासन राम रथ को न्योता देने जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट जाएंगे और वहां से मां चामुंडा की पूजा कर, रात को ढोल नगाड़े के साथ दशहरा मैदान के लिए रवाना होंगे.
उन्होंने ये भी बताया कि राम रथ के जुलूस में कुल 22 अलग-अलग अखाड़ों के लोगों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे प्रदर्शित किए जाएंगे. शाम के समय से पहले सभी रथ रावण का चबूतरा मैदान पहुंच जाएंगे जहां रावण दहन किया जाएगा.