जोधपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढ़ा और न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाहा की खंडपीठ ने हाथ ठेला धारकों के लिए वेंडिंग जोन बनाने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की. निगम आयुक्त रोहिताश सिंह तोमर ने इस संबंध में पूरा प्लान पेश करने के लिए दो सप्ताह समय दिए जाने की मोहलत मांगी.
कोर्ट ने आयुक्त की मोहलत स्वीकर कर ली और अब अगली सुनवाई 2 दिसंबर को होगी. याचिकाकर्ता सरदार मार्केट गिरदीकोट व्यापार संस्था और अन्य की ओर से दायर अवमानना याचिका पर गत सितंबर को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने वेंडिंग जोन के समग्र प्लान बनाने के लिए एक महीने की मोहलत दी थी. अगर इस अवधि में यह प्लान तैयार नहीं किया जाता है तो निगम आयुक्त को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होना पड़ेगा.