जोधपुर.राज्य में कोरोना टीके की भारी कमी हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पीएम को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य को कम से कम 30 लाख डोज की आवश्यकता है. इधर जोधपुर में स्टेट लेवल के वैक्सीन स्टोरेज पर वैक्सीन का स्टोरेज पूरी तरह से खत्म हो गया है. अब सिर्फ कुछ प्वाइंट पर ही वैक्सीन बची है. जिसके चलते कल शनिवार को बहुत कम जगहों पर ही वैक्सीनेशन होगा.
पढे़ं:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना से 12 मरीजों की मौत, 3970 नए मामले आए सामने
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वैक्सीनेशन को लेकर जो माहौल बना है, उसमें लगातार लोगों की भागीदारी बढ़ रही है. प्रतिदिन तीस हजार डोज शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगने लगी है. लेकिन शुक्रवार को स्टेट लेवल स्टोरेज सेंटर पर वैक्सीन का स्टोरेज खत्म हो गया. अब सिर्फ कुछ साइट्स पर ही वैक्सीन बची है. ऐसे में कल का पूरा दिन टीकाकरण करवाना मुश्किल होगा.
जोधपुर में खत्म हुआ कोरोना वैक्सीन का स्टॉक उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य स्तर पर सूचना दी है. वैक्सीन आने पर फिर से पूरी गति के साथ टीकाकरण चलाया जाएगा. डॉ. मंडा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में एक सप्ताह में नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी ने जोधपुर में टीकाकरण को गति दी है. अभी तक हम 35 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर चुके हैं.